रामनगर, अप्रैल 23 -- रामनगर, संवाददाता। रामनगर के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने आबकारी विभाग और जिला प्रशासन पर सरकार और मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। कहा कि मुख्यमंत्री ने नवसृजित शराब की दुकान बंद करने की सार्वजनिक घोषणा की थी, लेकिन अधिकारी इन दुकानों को बंद नहीं कर रहे हैं। बुधवार को विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री, सचिव मुख्यमंत्री, आयुक्त कुमाऊं मंडल और जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, इंकलाबी मजदूर केंद्र, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, महिला एकता मंच, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, समाजवादी लोकमंच, किसान संघर्ष समिति, राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच से जुड़े विभिन्न संगठनों के लोगों ने हस्ताक्षरित ज्ञापन में बताया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर स...