लखनऊ, नवम्बर 6 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आबकारी विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में राजस्व वसूली के 63 हजार करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। अक्तूबर में हुई राजस्व वसूली की स्थिति का ब्यौरा लेने को गुरुवार को आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने समीक्षा की। उन्होंने सहारनपुर मंडल को राजस्व वसूली में पीछे रहने पर चेतावनी दी। सहारनपुर मंडल के जिलों मुजफ्फरनगर, शामली सहारनपुर के साथ ही अलीगढ़ व आगरा को भी चेतावनी दी। बैठक में मंत्री ने कहा कि खराब प्रदर्शन वाले जिले अपनी स्थिति में सुधार करें वरना कार्रवाई होगी। ऐसे अधिकारी जिनका प्रदर्शन लगातार खराब है, उनके खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों में शराब की नई दुकानें खोलने के लिए सर्वे कराकर 15 दिनों में प्रस्ताव दिया जाए। उन्होंने कहा कि अप्रैल से लेक...