प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज। शहर से अब आबकारी मुख्यालय का लखनऊ जाना लगभग तय हो गया है। प्रदेश सरकार ने सोमवार को जारी अनुपूरक बजट में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के लिए धनराशि की व्यवस्था कर दी है। जिसे देखने के बाद कर्मचारियों की रही सही उम्मीद भी अब टूट गई है। कर्मचारियों का कहना है कि बजट जारी होने के बाद अब लखनऊ में जमीन खरीदी जाएगी। आबकारी मुख्यालय को लखनऊ ले जाने का प्रयास लंबे समय से चल रहा है। हर बार कुछ हिस्सा जाता रहा और विरोध के बीच कुछ हिस्सा छोड़ दिया गया। लगातार यही कहा गया कि मुख्यालय लखनऊ नहीं जाएगा। लेकिन समय के साथ पहले आबकारी आयुक्त और फिर उनके अधीनस्थ अफसर भी लखनऊ ही बैठने लगे। यहां से फाइलें लखनऊ भेजी जाती हैं। पिछले दिनों कर्मचारियों ने उप मुख्यमंत्री से मिलकर इस संबंध में बात की थी। सांसद प्रवीण पटेल से मुलाकात क...