गाजीपुर, दिसम्बर 3 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात शहर कोतवाली के नसीरपुर बेलवा मोड़ से शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा। इस दौरान उसका चालक भाग गया। तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर से कई ब्रांड की 617 पेटी विदेशी शराब मिली। जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख से अधिक बताई गई। यह शराब बिहार में ले जाई जा रही थी। जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि जीएसटी आबकारी के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की रात को नसीरपुर बेलवा मोड़ के पास एक ट्रक (RJ17GA 7754 ) को रोका गया तो उसका चालक कुछ दूर ही ट्रक खड़ी कर भाग गया। इसके बात टीम ने ट्रक की चेकिंग की तो उसके अन्दर मैकडावल नंबर-1 तथा इम्पिरियल ब्लू ब्राण्ड की विदेशी मदिरा की कुल 617 पेटिया...