रिषिकेष, नवम्बर 19 -- आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को गुमानीवाला में एक कार से आठ पेटी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है। आरोपियों की पहचान भूपेश कुमार निवासी ज्वालापुर और ह्रदेश कुमार निवासी हरिद्वार के रूप में हुई है। आबकारी की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने कार का पीछा किया और गुमानीवाला में चेकिंग के दौरान कार को पकड़ लिया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र से शराब खरीद कर लाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...