नई दिल्ली, मार्च 2 -- दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि पिछली AAP सरकार 3 ब्रांडों महादेव, इंडो स्पिरिट, ब्रिंडको को फायदा पहुंचाने के लिए मनमाने तरीके से आबकारी नीति को बदलने का काम किया। आप के नेता और उसके विधायक कैग की दो रिपोर्टों के विधानसभा में रखे जाने के बाद प्रदर्शन कर अपने भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव में संकल्प लिया था कि विधानसभा की पहली बैठक में ही कैग की रिपोर्ट को रखेंगे और आज जब रिपोर्ट सामने आ गई है तो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से गायब हैं। उनके विधायक जो अब बेरोजगार हो चुके हैं और झूठे प्रदर्शन कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज जनता उनसे पूछना चाहती है कि आखिर आबकारी नीत...