बागेश्वर, मई 1 -- बागेश्वर। जिले में शराब के दुकानों में ओवररेट की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसी को देखते हुए आबारी निरीक्षक रुचिका कांडपाल ने गुरुवार की देर शाम स्टेशन मार्ग स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने दुकान के रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे तथा रेट लिस्ट चेक किया। दुकान के सेल्समैन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दुकान से ओवर रेट की शिकायत मिली तो दुकान का लाइसेंस रद किया जाएगा। छापेमारी कार्रवाई के बाद जिले की अन्य शराब की दुकानों तथा शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...