महाराजगंज, जनवरी 16 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल से बिहार शराब भेजने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार की भोर में आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव और एसएसबी की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की। बॉर्डर पर 900 शीशी नेपाली शराब की खेप पकड़ी गई। आबकारी निरीक्षक ने मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसएसबी के साथ टीम का गठन किया और बहुआर गांव के सीमा स्तंभ संख्या 500 के पास नाका गठित कर संदिग्ध गतिविधि की निगरानी करने लगे। इस बीच भोर में दो व्यक्ति दो बाइक से भारत की सीमा में प्रवेश करते देखे गए। टीम ने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों बाइक छोड़कर नेपाल सीमा में भाग गए। दोनों बाइक पर तीन तीन बोरी बंधी हुई मिली। इन बोरियों में कुल 30 पेटी नेपाली शराब मिली जो कुल 900 शीशी शराब थी। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ी गई शराब को कब्जे मे...