मऊ, अप्रैल 30 -- मुहम्मदाबाद गोहना। जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम के निर्देश के क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने कस्बे में स्थित शराब की दुकानों का बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टाक रजिस्टर रखरखाव, दुकानों पर साफ-सफाई की व्यवस्था, सीसीटीवी सही हालत में रखने के लिए संचालकों को निर्देशित किया। लाइसेंस धारकों को निर्देश दिया कि नियमों का पालन करें एवं स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान दें। सरकार द्वारा जो रेट निर्धारित है उसी रेट पर शराब को बेचने का कार्य करें। निरीक्षण के दौरान अभिषेक यादव, संजय, शशि आदि आबकारी विभाग के सिपाही साथ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...