मेरठ, नवम्बर 8 -- गाजियाबाद आबकारी टीम के इनपुट के बाद मेरठ में शुक्रवार सुबह दिन निकलते ही ब्रह्मपुरी और मलियाना में छापेमारी की गई। ब्रह्मपुरी में खत्ता रोड पर एक मकान में शराब पैकिंग के लिए बोतल और ढक्कन स्टोर करने की सूचना थी। इसके बाद मलियाना में दबिश दी और यहां महिला शराब तस्कर को पकड़ा। एक मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। गाजियाबाद आबकारी टीम ने इनपुट दिया था मेरठ में शराब तस्करी की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बड़ी टीम बनाई और मेरठ पुलिस के साथ शुक्रवार को दिन निकलते ही ब्रह्मपुरी खत्ता रोड स्थित मकान पर दबिश दी। यहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया। हालांकि यहां शराब पैकिंग संबंधित सामान नहीं मिला। पता चला यहां शराब भरने के लिए छोटी बोतल और ढक्कन स्टोर किए गए थे। इसके बाद टीम ने मलियाना में दबिश दी। यहां से पुल...