देवरिया, जुलाई 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। आबकारी विभाग व रामपुर कारखाना पुलिस ने संयुक्त रूप से बैजनाथपुर के जनता ईट भट्ठे पर छापेमारी की। दबिश के दौरान 60 लीटर कच्ची शराब, बनाने के उपकरण तथा तीन ड्रक व भदैला में लहन बरामद हुआ। टीम ने मौके से थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी मुंशी मुस्तफा पुत्र करीम अंसारी को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान ईट भट्ठा मालिक छेदी राव व कच्ची बनाने वाले मजदूर फरार हो गये। आबकारी निरीक्षक सुधीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गिरफ्तार मुंशी, भट्ठा मालिक छेदी राव व मजदूर सहबीर के खिलाफ आबकारी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। आबकारी निरीक्षक सुधीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने तरकुलवा थाना क्षेत्र के वृदांवन में एसकेडी ईट भट्ठे पर छापेमारी की। मौके से संध्या नामक महिला कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ी गयी। गिरफ्तार मह...