मेरठ, दिसम्बर 30 -- आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिले में डीएम एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। सोमवार को जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में किला परीक्षितगढ़ के गांव अहमदपुरी में घर तथा अन्य संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर, देसी एवं कंपोजिट दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज किया। विक्रेताओं को 100 फीसदी पॉश मशीन से स्कैन करके बिक्री करने एवं ओवर रेटिंग नहीं करने के सख्त निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...