लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आबकारी के क्षेत्र में 6747.88 करोड़ रुपये के निवेश से 25 हजार लोगों को रोजगार दिलाने की पहल की गई है। 43 परियोजनाओं में से 50 प्रतिशत परियोजनाओं को भी जल्द धरातल पर उतारने के निर्देश दिए गए हैं। आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को विधान भवन स्थित कार्यालय में प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में विभाग के योगदान को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि अधिक निवेश को आकर्षित करने के लिए नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें बॉटलिंग प्लांट, डिस्टिलरी और बॉयो-ईथेनॉल उत्पादन जैसे क्षेत्र शामिल हैं। ई-लाइसेंसिंग के माध्यम से विभिन्न कार्यों की अनुमति लेना और अधिक आसान हो गया है। सितंबर 2025 तक निवेश की चार परियोजनाएं विभिन्न जनपदों कानपुर देह...