अयोध्या, जुलाई 5 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने आबकारी विभाग की साहबगंज स्थित दुकान को निशाना बनाया। छत के रास्ते जीने से नीचे पहुंचे चोरों ने दुकान का पिछला दरवाजा तोड़ गल्ले में रखी नकदी और कीमती शराब की बोतलों पर हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मौका-मुआयना किया है और एफएसएल की टीम से साक्ष्य संकलन कराया है। पीड़ित दुकानदार ने 25 से 30 हजार रूपये के नुकसान की बात बताई है। बताया गया कि रामपथ पर साहबगंज स्थित आबकारी विभाग के कम्पोजिट दुकान का प्रबंधक विष्णु मिश्रा रोज की तरह शाम नौ बजे तक की बिक्री की रकम लेकर दुकान से निकले थे। रात में सेल्समैन ने दुकान बंद की थी और अपने घर चला गया था। शुक्रवार की सुबह सेल्समैन दुकान खोलने पहुंचा और शटर खोलकर भीतर गया तो देखा कि अंदर सारा समान अस्त-व्यस्त है और गल्...