देवरिया, जून 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। आबकारी विभाग की टीम ईट भट्ठों पर बनने वाले अबैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। रविवार की सुबह आबकारी टीम ने गौरी बाजार क्षेत्र के दो भटठों पर छापेमारी कर अबैध शराब के साथ तीन को गिरफ्तार कर लिया। मौके से मुंशी फरार हो गये। आबकारी इंपेक्टर ने तीनों कच्ची कारोबारियों तथा दोनों ईट भट्ठा मालिक और उनके मुंशियों समेत सात के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया। आबकारी विभाग ने पांच दिनों में 6 भट्ठा मालिकों समेत 14 के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। मुकदमें के बाद सभी भट्ठा मालिक फरार चल रहे हैं। रविवार की सुबह पांच बजे आबकारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने टीम के साथ गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बागापार ईट भट्ठे पर छापेमारी की। मौके से 24 लीटर कच्ची शराब के साथ झारखंड निवासी दिल...