देवरिया, सितम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर तहसील के आबकारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व बरियारपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को पांडेपुर स्थित एमटी मार्का ईट भट्ठे पर दबिश दी। इसमें 45 लीटर अवैध कच्ची शराब व 200 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। लहन को विनष्ट करा दिया गया। मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। ईट भट्ठा मालिक राम त्रिपाठी व मुंशी राम इकबाल फरार हो गए। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त व फरार ईट भट्ठा मालिक एवं मुंशी के विरुद्ध बरियारपुर थाना में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 61 2 /49 व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया। बुधवार को तरकुलवा थाने की पुलिस वह आबकारी की संयुक्त टीम ने तरकुलवा थाना अंतर्गत वृंदावन स्थित एसकेडी मार्का ईट भट्ठे पर दबिश में 45 लीटर कच्ची अवैध शराब व बनाने के उपकरण तथा ड्रम, बदेला तथा...