देवरिया, अगस्त 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। थाना गौरी बाजार अंतर्गत भटौली खुर्द स्थित एमएमटी मार्का ईंट भट्टे पर आबकारी निरीक्षक सदर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में गौरी बाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। इस दौरान 45 लीटर कच्ची शराब, कच्ची शराब बनाने के उपकरण, 2 अदद बड़ा ड्रम व 2 अदद बड़ा भदेला और 500 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। बरामद लहन को मौके पर नष्ट कराया गया। मौके से अवैध कच्ची शराब के साथ मुंशी प्रहलाद यादव और मुंशी जयंत यादव को गिरफ्तार किया गया। कच्ची शराब बनाने वाला मजदूर और कच्ची शराब बनवाने वाला ईंट भट्ठा मालिक राघवेंद्र त्रिपाठी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार दोनों मुंशी और फरार ईंट भट्ठा मालिक और कच्ची शराब बनाने वाले मजदूर के विरुद्ध धारा 61(2) / 49 भारतीय न्याय संहिता 2023 व 60 आबकारी अधिनियम 1910 के तहत आबकारी निरीक...