देहरादून, अगस्त 26 -- उत्तराखंड एक्साइज कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल एसोसिएशन ने पुलिस के समान भत्ते देने की मांग उठाई है। मंगलवार को देहरादून में एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन में चार मांगों को प्रमुखता से रखा गया। इस मौके पर नई प्रदेश कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें गजेंद्र चौहान को प्रदेश अध्यक्ष और राकेश नाथ को प्रदेश महामंत्री निर्वाचित किया गया। त्यागी रोड स्थित होटल में आयोजित अधिवेशन का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि अपर आबकारी आयुक्त मुख्यालय बीएस चौहान ने कहा कि कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल आबकारी विभाग का आधार हैं। उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए विभाग हर संभव प्रयास करेगा। मुख्यालय स्तर पर कर्मचारियों से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। उन्होंने नव गठित कार्यकारिणी से भी अपील की कि वह विभाग के स...