महाराजगंज, दिसम्बर 3 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। आबकारी निरीक्षक और एसएसबी ठूठीबारी की टीम ने सोमवार की रात में गश्त के दौरान बार्डर पर नेपाली शराब की खेप पकड़ी है। इस मामले में आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव को सूचना मिली कि ठूठीबारी कैम्प के पीछे से एक व्यक्ति भारी मात्रा में शराब लाने की कोशिश कर रहा है। उसे तत्परता से पकड़ा जा सकता है। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना पर कार्यवाही की गई और गश्ती दल के साथ आने जाने वालों पर नजर रखी गई। इस दौरान एक व्यक्ति मटमैले गुलाबी रंग का कपड़ा पहने भारतीय सीमा में प्रवेश करता हुआ दिखा। उसने सिर पर व्यक्ति ने एक बोरी लाद रखी थी। इस दौरान उस व्यक्ति को रोका गया और तलाशी ली गई तो बोरी में 66 शीशी नेपाली देशी शराब मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम धर्मेंद्र ...