लखनऊ, जुलाई 8 -- आबकारी विभाग के इन्वेस्टर्स समिट में 5000 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी है। राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुधवार को यह एक दिवसीय समिट आयोजित की जाएगी। सौ निवेशकों को इसमें आमंत्रित किया गया है। ज्यादा से ज्यादा निवेशक यूपी में एल्कोहल आधारित उद्योग की स्थापना करें इस पर जोर दिया जा रहा है। यह जानकारी आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने दी। मंगलवार को गौतमपल्ली स्थित सरकारी आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि यूपी निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। आबकारी मंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर शराब की दुकानें ढकने या बंद करने का फैसला जिलों के डीएम पर छोड़ा गया है। वह अपने स्तर पर ही निर्णय लेंगे कि क्या उचित कदम उठाना है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार की ओर से पहले आ...