बलरामपुर, अक्टूबर 30 -- बलरामपुर,संवाददाता। पांच हजार की अवैध वसूली के विरोध पर सेल्समैन से मारपीट मामले में विभागीय अधिकारी ने दोनों पक्षों को नोटिस थमाई है। कार्यालय में उपस्थिति होकर आरोप से जुड़े साक्ष्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। जिनके परीक्षण के बाद निरीक्षक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हालाकि वायरल हो रहे वीडियों के आधार पर पुलिस ने आबकारी निरीक्षक समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस भी कर रही है। कोतवाली देहात क्षेत्र के हरिहरगंज में कंपोजिट शराब की दुकान पर 25 अक्टूबर को जांच के लिए आबकारी निरीक्षक गए हुए थे। वहां कार्यरत सेल्समैन ने आरोप लगाया था कि जांच में सही मिलने पर आबकारी निरीक्षक ने पांच हजार रुपये घूस की मांग की। विरोध करने पर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर तमाचा जड़ दिया। इस मामले में ...