गाजीपुर, अगस्त 29 -- मुहम्मदाबाद। मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी की तलाश में गुरुवार मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना की पुलिस मुहम्मदाबाद यूसुफपुर बाजार स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंची। जहां पर आफ्शां अंसारी नहीं मिली। पुलिस को मकान के बाहर गेट पर ताला लगा हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस ने मकान के बाहर नोटिस चस्पा किया और वापस लौट गई। नोटिस पर गैंगस्टर न्यायालय जनपद मऊ लिखा है। उस पर एक सितंबर की तिथि निर्धारित है। इस तिथि के पहले पुलिस को आफ्शां अंसारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करना है। लेकिन आफ्शां पुलिस के लिए चुनौता बनी हैं। उनके खिलाफ गाजीपुर में भी 50 हजार का इनाम घोषित है। साथ ही ईडी ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। गुरुवार को पहुंची मऊ पुलिस ने यूसुफपुर बाजार के दर्जी टोला मोहल्ला स्थित आफ्शां के आवास पर मुनादी भी कराई। इस दौरान ...