पाकुड़, जून 24 -- पाकुड, प्रतिनिधि। डीआरडीए सभागार सभाकक्ष में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी की अध्यक्षता में झारखंड आफ्टर केयर मार्गदर्शिका, 2023 विषय से संबंधित जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि 14 वर्ष की आयु पूर्ण वैसे बालक, जो दीर्घकालीन बाल देखभाल संस्थान में आवासित हैं, ऐसे बच्चों को व्यक्तिगत देखभाल योजना के अनुसार जरूरतमंद बालकों का आफ्टर केयर सेवाओं से आच्छादित करने की प्रक्रिया आरंभ की जा सकती है। वैसे बालक, जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो और उन्हें देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता हो तो ऐसे बालक को जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से चिन्हित कर मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाए ताकि वह एक जिम्मेदार नागरिक बन सके और सामान्य जीवन व्यतीत कर सके। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के द्वारा बताया गय...