हापुड़, जुलाई 19 -- कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के नगर पालिका मार्केट स्थित फाईनेंस ऑफिस में घुसकर कुछ युवकों पर बाइक खड़ी करने के विवाद में युवक को लोहे की रॉड से वार कर घायल कर दिया था।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गढ़ रोड स्थित मोहल्ला साकेत कॉलोनी निवासी सीमन्स कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि नगरपालिका मार्केट की पहली मंजिल पर उसका मैसर्स महामाया इंटरप्राईजेज फर्म के नाम से ऑफिस है। बृहस्पतिवार की दोपहर करीब तीन बजे वह खाना खाकर अपने ऑफिस आए थे। मार्केट के नीचे उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी थी। यहां ठेले पर कपड़े बेचने वाले एक युवक ने गाली गलौज कर यहां उनकी बाइक खड़ी करने का विरोध किया था। वह भी अपने ऑफिस में चले गए थे। कुछ देर बाद युवक अपने साथ च...