सीतापुर, सितम्बर 12 -- हरगांव, संवाददाता। आफिस में शराब पीने व जुआं खेलने के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी हरगांव बृजेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। जिला विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्त निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी बृजेश कुमार सिंह पर शासन की मर्यादा व आचरण नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक जीवन निर्वाह में अनुशासनहीनता बरतने और सरकारी सेवक की गरिमा के विपरीत आचरण किए जाने का आरोप है। जांच में पाया गया कि अधिकारी ने अपने पद की गरिमा के विपरीत कार्यालय परिसर को अवैध गतिविधियों का अड्डा बनाया। इससे शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हुई। उन्होंने बताया कि उक्त गितिविधियों केे कारण मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर खंड विकास कार्...