अमरोहा, दिसम्बर 29 -- आफिसर्स कालोनी में न्यायिक अधिकारी के अर्दली के बंद घर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना का खुलासा करने की कोशिशों में जुटी पुलिस अब कॉलोनी के घरों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल, अभी कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है। गौरतलब है कि अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में कलक्ट्रेट के पास स्थित आफिसर्स कालोनी में रामचंद्र पांडे का परिवार रहता है। वह न्यायालय में अर्दली हैं। बीती 18 दिसंबर को वह अपनी पत्नी के साथ घर पर ताला लगा कर देहरादून में बेटे के पास चले गए थे। उनकी गैर मौजूदगी में दीवार फांदकर कूदे चोरों ने मकान का ताला तोड़ कर सवा लाख रुपये की नकदी, सोना-चांदी के जेवरात समेत लगभग 37 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया था। दंपति को घटना की जानकारी शुक्रवार शाम घर लौटने पर...