मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष को तहसील प्रशासन की ओर से कानूनी सहायता समिति का सदस्य नामित किया गया है। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने उन्हें इस आशय का पत्र सौंपा। बिलारी तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आफाक हुसैन ने जिला व तहसील स्तरीय अधिकारियों को इस संबंध में आवेदन किया। इसके बाद इसके बाद बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी ने भी उन्होंने कानूनी सहायता समिति का सदस्य बनाने की संस्तुति की। प्रस्ताव पर एसडीएम बिलारी ने उन्हें नामित करने का पत्र जारी कर दिया। दोपहर बाद बार के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, महासचिव सुनील कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष भगवान शरण माथुर, पूर्व उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस्मान आदि ने उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...