बरेली, जुलाई 29 -- दुनका। गांव दुनकी के शिव मंदिर में प्रतिदिन शाम को आरती होती है। सोमवार की शाम आरती के बाद श्रद्धालुओं ने भोग लगाया। घर से दूध लेकर आई राशि ने शंकर पार्वती गणेश को दूध चढ़ाया। जैसे राशि ने नंदी के मुंह से दूध की चम्मच लगाई। दूध कम होता गया इसे देख में चकित रह गई। उसने मंदिर से घर जाते समय रास्ते में मिलने वालों को नंदी के दूध पीने की बात कहीं। कुछ ही देर में मंदिर में दूध पिलाने वालों की भीड़ लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...