झांसी, दिसम्बर 4 -- झांसी। प्रमुख चौराहों, मार्गों और बाजारों में सड़कों पर लगे बिजली के खंभे खतरे का सबब बने हैं। कई खंभे तो सड़क के बीचोबीच लगे हैं। दशकों से ये खंभे आने-जाने वालों के लिए परेशानी का सबब बने हैं। इसके चलते मार्ग संकरा होने से आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। शिकायत के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी इसे लेकर बेपरवाह बने हुए हैं। शहर के पास चौराहे पर बीचोबीच काफी समय से खंभा लगे है। वाहन चालकों की थोड़ी सी भी असावधानी जान पर आफत बन सकती है। बस स्टेंड के सामने सड़क पर ही विद्युत का खंभा और ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दावत दे रहा है। इसके अलावा ग्वालियर ओवरब्रिज के पास बस स्टैंड को जाने रोड के बीचोबीच एक कतार में तीन विद्युत खंभे लगे हैं। रोडवेज डिपो से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर भी यही स्थिति बनी हुई है। रानी महल से लेक...