लातेहार, जून 30 -- बेतला प्रतिनिधि । करीब एक दशक बाद बीते शनिवार को आफत बनकर हुई मूसलाधार मॉनसूनी बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। बारिश इस कदर जबरदस्त हुई कि पूरा इलाका जलमग्न होने से लोग त्राहि-त्राहि करने लगे। कई के घरों में बारिश का पानी घूस जाने से लोगों के रात की नींद हराम हो गई। इसबारे में कुटमू के बीरेंद्र सिंह,बेतला के वाहिद अंसारी और रौशन अंसारी ने पानी घुसने से घर में रखे खाद्यान्न और कपड़े पूरी तरह से भींगकर बर्बाद हो जाने की बात बताई। वहीं बेतला का समदा बांध टूटने से उस गांव की अनिमा बीबी और अयूब अंसारी आदि ने करीब आधा दर्जन बकरियों के पानी में बहकर कुछ दूर चले जाने और बांध टोला का पीसीसी पथ क्षतिग्रस्त होने तथा चापानल को टूटकर बह जाने की बात कही।इस तबाही का मंजर रविवार को उस समय देखने को मिला जब ग्राम कुटमू के किसान अजय...