रामगढ़, जून 19 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल में मानसून की दस्तक के साथ शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे क्षेत्र को बेहाल कर दिया है। भुरकुंडा, कोलियरी क्षेत्र और भदानीनगर के ग्रामीण इलाकों में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और कई मोहल्लों व मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है। जलभराव के कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। भुरकुंडा बाजार, जो सामान्य दिनों में लोगों की भीड़ से गुलजार रहता है, वहां सन्नाटा पसरा रहा। सबसे अधिक असर दिहाड़ी मजदूरों, ठेला-खोमचे वालों और रोज कमाकर खाने वाले परिवारों पर पड़ा है। बारिश के कारण उनका कामकाज ठप हो गया है, जिससे उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मौसम की मार यहीं नहीं रुकी। बिजली और जलापूर्ति व्यवस्था भी चरमरा गई है। बुधवार को ...