बागपत, अगस्त 31 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे और बागपत-मेरठ हाईवे पर रविवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या बनी रही। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर सिसाना गांव में इस कदर जलभराव हुआ कि हाईवे की एक लेन बंद हो गई। वहीं, जलभराव में फंसकर दर्जनों वाहन बंद हो गए। जैसे-तैसे ट्रैक्टरों आदि के जरिए वाहनों को बाहर निकला गया। करीब दो घंटे तक वहां जाम लगा रहा। एंबुलेंस, रोडवेज बसें, प्राईवेट बसें, लोगों के निजी वाहन तक जाम में फंसे रहे। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री केपी मलिक भी काफी देर तक सिसाना में लगे जाम में फंसे रहे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सिसाना में इस कदर जाम पहली बार लगा है। कुछ गलती वाहन चालकों की भी है, जो रांग साइड आ रहे हैं। वहीं, जलभराव की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि एनएचएआई के चेयरमैन और प्रदेश सर...