चमोली, जून 27 -- चमोली जिले में बारिश मुसीबत बनती जा रही है। बदरीनाथ हाइवे भूस्खलन के बाद भनैरपानी में शुक्रवार को बाधित रहा। जेसीबी की मदद से बंद रूट को खोलने का प्रयास जारी रहा। जिले की 18 ग्रामीण सड़कें और ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों के अवरुद्ध होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। संपर्क मार्ग टूटने से लोगों को रोजमर्रा की चीजों को खरीदने के लिए टूटे रास्तों से पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि गुरुवार रात्रि की बारिश और जगह-जगह भूस्खलन और बोल्डर आने से चमोली जिले में 18 ग्रामीण सडकें बाधित हुई हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी अवरुद्ध सड़कों को खोले जाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। दूसरी ओर, बारिश के बाद बिजली कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फीडर में खर...