देहरादून, अगस्त 4 -- उत्तराखंड में बीती रात से जारी बारिश आफत बनकर बरसी है। कोटद्वार और हल्द्वानी में चट्टान गिरने और बरसाती नाले में बहने से तीन लोगों की मौत हो गई। बारिश की वजह से हुए भूस्खलन और पहाड़ों से मलबा गिरने से प्रदेश में कई स्थानों में 111 प्रमुख और लिंक सड़क मार्ग बाधित हो गए। गंगा, यमुना, काली और उनकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं। देहरादून, हरिद्वार में जलभराव की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। घरों में पानी घुस जाने से काफी नुकसान हुआ है। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी डीएम के साथ बारिश की वजह से उपजे हालात की समीक्षा करते हुए उन्हें 24 अलर्ट रहने के निर्देश दिए। कहा कि अधिकारी ग्रांउड जीरों पर टीम के साथ मुस्तैद रहें। बारिश की वजह से उत्तराखंड में अधिकांश जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कोटद्वार मे...