पिथौरागढ़, अगस्त 25 -- पिथौरागढ़। सीमांत में भारी बारिश से दो पैतृक मकानों को नुकसान हुआ है। एक मकान ध्वस्त होने के बाद जहां पीड़ित परिवार ने रिश्तेदार के यहां शरण ली है तो वहीं दूसरा प्रभावित भी अन्यत्र मकान में शिफ्ट हो गया है। जिला मुख्यालय से लगे गोगना के तोक सेलगवानी में लक्ष्मी दत्त ओझा पुत्र जीवानंद दत्त ओझा अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार रात भोजन के बाद ओझा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सो गए। स्थानीय इंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...