सहारनपुर, सितम्बर 1 -- जिले में सुबह साढ़े पांच बजे से शुरू हुई बारिश पूरे दिन होती रही। यह बारिश आफत बनकर आई है। बेहट, मिर्जापुर और सरसावा क्षेत्र में कई गांवों का संपर्क मार्ग कट गया तो कई यमुना सहित बरसाती नदियां भी उफान पर आ गई। घाड़ क्षेत्र की स्थिति ज्यादा खराब रही। मां शाकम्भरी देवी मंदिर स्थित बरसाती नदी में भी पानी आया है। नदियों के किनारे बसे गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। यही स्थिति रही तो लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ेगा। वही, प्रशासन की ओर सुरक्षा के इंतजाम करने के भी दावे किए जा रहे हैं। इसके अलावा महानगर में भी कई जगहों पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं, कई जगहों पर बिजली बाधित होने की वजह से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। भारी बारिश से नानौता में जनजीवन अस्त-व्यस्त नानौ...