फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 23 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। आफत की आधी ने वन विभाग का भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है। 14 पेड़ धराशायी हो गये जबकि दो दर्जन से अधिक स्थानों पर डालियां भी टूट गयीं। वन विभाग की ओर से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जो पेड़् टूटे हैं उसमे कुछ पुराने और कुछ नए शामिल हैं। संरक्षित पेडों को आंधी से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। डीएफओ राजीव कुमार ने बताया कि 14 पेड़ अलग अलग स्थानों पर टूट गये हैं। इसमें कोई पेड़ स्ंारक्षित नही है। जबकि कई स्थानों पर डालियां टूटने की खबर मिली है। इसे पता करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो में जिस तरह से पेड़ उखड़े उससे लोग भी हैरान हैं। लोगों का कहना है कि रात में हवा काफी तेज चल रही थी। खड़ा होना भी मुश्किल था। ऐसा लग रहा था कोईभयानक तूफान आ गया है। हालांकि डीएफओ का कहना है कि रात म...