शाहजहांपुर, मई 23 -- शाहजहांपुर। बुधवार की देर रात आई तेज आंधी और बारिश ने जिले भर में तबाही मचा दी। मिर्जापुर, जलालाबाद, खुटार, बंडा, अल्हागंज, निगोही, ददरौल समेत जिले के तमाम इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे दर्जनों पेड़ धराशायी हो गए। बिजली के खंभे गिर पड़े और सड़कों पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। कई क्षेत्रों में घंटों तक विद्युत आपूर्ति बंद रही, जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। मिर्जापुर में रात करीब 10 बजे तेज आंधी शुरू हुई, जिसने पूरे कस्बे को अपनी चपेट में ले लिया। कई घरों की टीनें उड़ गईं, जगह-जगह पेड़ फट गए और मिर्जापुर-हरिहरपुर मार्ग पर पेड़ और बिजली के पोल गिरने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। जलालाबाद में फर्रूखाबाद-कटरा हाईवे पर भी आंधी और भारी बारिश के कारण रात आठ बजे के आसपास यातायात ठप हो गया। करीब आधे ...