हापुड़, मई 23 -- आंधी और बारिश के कारण बुधवार की रात को रेल यातायात प्रभावित रहा। दो ट्रेनों का संचालन बदले मार्ग से किया गया। जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनों अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आंधी और बारिश के कारण प्लेटफार्म पर ट्रेनों के इंतजार में खड़े यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं एक रेलवे क्वार्टर पर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। दिल्ली -गाजियाबाद रेलखंड में रेलवे लाइन बधित होने के कारण बृहस्पतिवार सुबह नई दिल्ली से चलकर लखनऊ को जाने वाली लखनऊ मेल गाजियाबाद से मेरठ के रास्ते होते हुए हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं नई दिल्ली के तरफ से मुरादाबाद की ओर जाने वाली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस भी इसी रास्ते से हापुड़ रेलवे स्टेशन आई। बु...