बिजनौर, मई 23 -- बिजनौर। बुधवार की देर शाम आए आंधी तूफान से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं पॉवर कॉरपोरेशन को ढाई करोड़ से अधिक की चपत लगी है। इसमें भी धामपुर में करीब 50 लाख का नुकसान है। विद्युत वितरण मंडल बिजनौर में अनुमानित करीब दो करोड़ का नुकसान हुआ है। यहां 410 पोल गिरे और आठ ट्रांसफारमर खराब हो गए तथा 17 सबस्टेशनों में ब्रेकडाउन हुआ। आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के चलते आपूर्ति सुचारु करने में विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तेज रफ्तार तूफान जिधर से गुजरा पेड़-खंभे धराशायी करता चला गया, जगह-जगह गिरे पेड़ हादसों का सबब भी बने, जिसमें एक पुलिसकर्मी की जान चली गई तथा कुछ अन्य घायल भी हुए। बड़े-बड़े होर्डिंग्स, टीन शेड उखड़कर दूर जा गिरे। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बिजनौर कार्यालय के मुताबिक बुधवार को आई आंधी तूफान ने बड़ा न...