कटिहार, जुलाई 22 -- कटिहार। प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर प्रखंड स्थित गायघट्टा पंचायत में हाल ही में भीषण अग्निकांड की घटना ने कई परिवारों को भारी क्षति पहुंचाई। इस हादसे में मोहम्मद फारूक़ का पूरा घर जलकर राख हो गया, वहीं चंदन प्रमाणिक, राजू प्रमाणिक और मोहम्मद बिलाल सहित अन्य लोगों की दुकानें भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता आफताब कंचन रविवार को मौके पर पहुंचे और सभी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। आफताब कंचन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में पूरी मजबूती के साथ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है, और जब तक सभी को न्याय और मुआवज़ा नहीं मिल जाता, प्रयास जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...