कन्नौज, नवम्बर 3 -- तालग्राम, संवाददाता। टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया कन्नौज का जनपद स्तरीय शिक्षक सम्मेलन मदरसा सत्तारिया दारुल उलूम निस्वां तालग्राम में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में मदरसों के शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरान से कारी कलीमउद्दीन ने की। जबकि अध्यक्षता संस्थापक हाजी कमरुद्दीन मंसूरी ने की। इस मौके पर सर्वसम्मति से मोहम्मद आफताब इदरीसी को संगठन का नया जिलाध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बनारस से प्रांतीय महामंत्री अल्हाज दीवान साहेब जमा खान शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया की हर तालीमी तहरीक की कामयाबी उसके शिक्षकों की ईमानदारी पर निर्भर करती है। मदरसों के शिक्षक हमेशा समाज के गरीब, वंचित और पिछड़े तबके के बच्चों को मुख्यधारा स...