बिजनौर, अगस्त 6 -- बिजनौर। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और पहाड़ों पर जलप्रलय के चलते गंगा और मालन नदी उफान पर हैं। मंगलवार रात करीब 12 बजे बाकरपुरगढ़ी गांव के समीप मालन नदी का तटबंध टूटने से धारूवाला, मंडावली, बाकरपुरगढ़ी, बहादुरपुर, हमीदपुर समेत दर्जनों गांवों में पानी घुस गया। इससे करीब 20 गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। हालात यह है कि घरों में पानी भरने के कारण जहां लोग को खुले में रहने को मजबूर हैं, वहीं चारा न होने की वजह से पशु भूखे खड़े हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 12 बजे गांव बहादरपुर व हमीदपुर के बीच मालन नदी का तटबंध अचानक टूट गया। इससे आसपास के खेतों में तेजी से जलभराव शुरू हो गया। सुबह होते-होते गांव में पानी भर गया। लोगों के घरों और गांव के रास्तों पर कई फिट पानी भरने से इन गांवों का जनजीवन पूरी ठप हो गया है। हालां...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.