बिजनौर, अगस्त 6 -- गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से गंगा खादर क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार सुबह से गंगा का पानी जंगलों में आना शुरू हो गया है जिसमें रायपुर, जलालपुर, मीरापुर सिकरी सलेमपुर के खेतों में गंगा का पानी खेतों में भरना शुरू हो गया। रायपुर के ग्रामीणों ने बताया की छोईया नदी मे गंगा नदी का पानी आ गया है। इससे रायपुर गांव से पश्चिम दिशा में बसे घरों के आसपास कच्चे खड़ंजे वाले रास्ते पर पानी भरना शुरू हो गया। जलस्तर यदि इस प्रकार बढ़ता गया तो गांव में पानी आने की आशंका और ज्यादा हो जाएगी। पूर्व प्रधान करतार सिंह, जसवंत सिंह, कालू सिंह, नाथू सिंह ,जोगिंदर सिंह ने बताया यदि मूसलाधार बरसात होती रही तो गंगा का जलस्तर बढ़ने से गांव में पानी आने की संभावना है अब इस समय ग्रामीणों के खेतों में पानी भरना श...