नई दिल्ली, अगस्त 22 -- Bihar SIR SC Hearing: बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर उपजे विवादों पर सुप्रीम कोर्ट ने आज भी सुनवाई की। शीर्ष अदालत चुनाव आयोग के 24 जून के निर्देश को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। इस दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने इस मुद्दे पर हंगामा करने वाले राजनीतिक दलों के आगे नहीं आने पर आश्चर्य जताया। पीठ ने सुनवाई के दौरान वकीलों से पूछा कि कौन किस दल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और दलीय प्रतिनिधित्व की कमी देख टिप्पणी की कि SIR के तहत मतदाताओं के नाम हटाए जाने के मामले में सुधार के लिए राजनीतिक दलों का आगे न आना आश्चर्य की बात है। इस दौरान चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बिहार में SIR में 85 हजार नए मतदाताओं के नाम सामने आए, लेकिन राजनीतिक दलों क...