लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी (आप) रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो पदयात्रा निकालेगी। आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में 12 नवंबर से 24 नवंबर तक यह पदयात्रा सरयू से संगम तक निकाली जाएगी। पार्टी ने सोमवार को इसका थीम सांग मैं देश बचाने निकला हूं यह भी लांच किया। राजधानी स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि यूपी में दो सबसे गंभीर मुद्दों बेरोजगारी व सामाजिक अन्याय के खिलाफ पदयात्रा के रूप में एक जनआंदोलन शुरू किया जाएगा। इस यात्रा का थीम सांग मैं देश बचाने निकाला हूं प्रसिद्ध गायक अल्तमश फरीदी ने गाया है। वहीं थीम सांग के बोल जाने-माने शायर बिलाल ने लिखे हैं। उन्होंने कहा कि यह गीत उत्तर प्रदेश के युवाओं व आम जनता की पीड़ा को बयां करता है और उन्हें अपने ...