रांची, अक्टूबर 17 -- अदालती प्रक्रिया और सुनवाई को दौरान अक्सर ऐसे मौके आते हैं, जब दो वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक होती है या कभी-कभी वकील और जज के बीच भी गरमागरम बहस होती है लेकिन इसमें दुर्व्यवहार या दुराचरण और बेअदबी की गुंजाइश नहीं होती। हालांकि, झारखंड हाई कोर्ट में पिछले दिनों एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसकी खूब चर्चा हो रही है और जज के साथ एक वकील की बदजुबानी का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, हुआ यूं कि गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट के कोर्टरूम नंबर 24 में जस्टिस राजेश कुमार की सिंगल बेंच मामलों की सुनवाई कर रही थी। इसी दौरान महेश तिवारी नाम के एक वकील खुली अदालत में उनसे उलझ पड़े। उन्होंने जज साहब से न केवल दुर्व्यवहार किया बल्कि ऐसी बातें भी कह दीं, जो किसी भी सभ्य इंसान को उस तरीके से नहीं कहना चाहिए। जज के साथ वकील की बदजुबानी का...