पटना, जुलाई 23 -- बिहार विधानसभा में बुधवार को सत्ता पक्ष से उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मंत्रियों और विधायकों के हंगामे के बाद स्पीकर नंद किशोर यादव ने सदन को पहली पाली में महज 23-24 मिनट के संचालन के बाद कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया। सदन स्थगित करने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने विजय सिन्हा और भाजपा के मंत्रियों को शांत होकर बैठने कहा लेकिन अपनी बात अनसुनी रह जाने पर विचलित नंद किशोर यादव सदन स्थगित करने के बाद जब बाहर निकले तो सत्ता पक्ष की तरफ नाराजगी वाले इशारे करते बाहर गए। बवाल की शुरुआत तब हुई जब विपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान सत्ता पक्ष की तरफ से टोका-टोकी हुई। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी के बोलने पर ही सवाल उठा दिया, जिसके बाद राजद के विधायक...