गुड़गांव, जनवरी 28 -- गुरुग्राम। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.निशांत आनंद ने पार्टी को अलविदा कहते हुए मंगलवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय में मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा, राज्यसभा सांसद बिहार के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह की मौजूदगी में वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। अब वे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्य करेंगे। सुप्रीमकोर्ट में वकालत करने वाले डॉ. निशांत आनंद काफी समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े थे। प्रदेश प्रवक्ता के रूप में उन्होंने पार्टी का हर मंच पर मजबूती से पक्ष रखा। पार्टी ने उन्हें गुरुग्राम विधानसभा से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा। निशांत आनंद ने अब कांग्रेस का दामन थाम लिया है। डॉ.निशांत आनंद में कांग्रेस में शाम...