अयोध्या, अक्टूबर 24 -- अयोध्या, संवाददाता। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह गुरुवार को माझा बरहटा स्थित साकेत बुद्ध विहार पहुँचे। उन्होंने यहां भगवान बुद्ध के मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस मौके पर दर्शन के उपरांत आप सांसद ने उपस्थित किसानों और ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनकी विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान किसानों ने आवास विकास परिषद द्वारा की जा रही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया, 1894 के पुराने कानून के तहत अवार्ड बनाए जाने तथा सस्ती दरों पर किसानों की जमीन खरीदकर पूंजीपतियों को दिए जाने जैसे मुद्दे सांसद के सामने रखा। किसानों का कहना था कि उनकी जमीनों को जलमग्न या अनुपयोगी दिखाकर हड़पने की कोशिशें की जा रही हैं, जिससे वे गहरी परेशानी में हैं। सांसद संजय सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार ...